विधायक मुकेश शर्मा ने सेक्टर 28 में सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
गुरुग्राम, 11 मई: गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देते हुए आज विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने सेक्टर 28 में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर वार्ड 23 के पार्षद श्री कुणाल यादव, निगम के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
यह सड़क निर्माण कार्य लगभग 19 लाख रुपये की लागत से संपन्न होगा। लंबे समय से सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान क्षेत्रवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत मानी जा रही है। निर्माण कार्य के पूरा होने से यातायात में सुधार होगा और नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक श्री मुकेश शर्मा ने कहा, “यह सड़क क्षेत्र के विकास, सुगम यातायात और नागरिकों की सुविधा की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा संकल्प है कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की हर गली, हर सड़क को बेहतर और सुरक्षित बनाया जाए, और इस दिशा में हम सदैव तत्पर हैं।”
विधायक जी ने यह भी आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और आमजन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और विधायक तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास की भी मांग की गई, जिस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।