आज दिनांक 11 मई 2025 को ममता अस्पताल, गुडगाँव ने भीमगढ़ खेड़ी, वार्ड नंबर 35 में निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।
गुडगाँव- आज ममता अस्पताल, गुडगाँव ने भीमगढ़ खेड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जिसमें अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने भीमगढ़ खेड़ी के निवासियों की निःशुल्क बी पी, शुगर की जांच की व निःशुल्क परामर्श दिया कि कैसे वो अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुमित यादव, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षिता चौहान, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु यादव, डॉक्टर गरिमा एवं नर्सिंग स्टाफ सोनिया व रोहित सैनी ने कैम्प में आए सभी मरीजों की स्वास्थ्य जांच की।
अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुमित यादव ने बताया की भीमगढ़ खेड़ी में सभी निवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है , अधिकांश मरीजों में सोल्डर पैन , घुटनों के दर्द , पेट की बिमारी, बी पी, शुगर के मरीज सामने आये है।
इस मौके पर डॉक्टर धर्मेन्द्र - डायरेक्टर ने सभी मरीजों को जीवन शैली में बदलाव एवं पूर्ण रूप से व्यायाम करने की सलाह दी, और बताया कि किस तरह से अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है। साथ ही बताया कि समय समय पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी क्षेत्र में करते रहेंगे।
वार्ड 35 पार्षद श्री परविंदर कटारिया जी ने अस्पताल टीम का धन्यवाद किया और आह्वान किया कि समय समय पर इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य की जाँच समय समय पर हो सके।
इस मौके पर समाजसेवी जगमोहन कटारिया, गीता कुमारी पत्नी अनिल, विनोद (काले), मार्केटिंग हेड मनीष कौशिक, सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Tags
Mamta hospital