प्रोग्रेसिव फैडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) द्वारा कल श्रम कानूनों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें गुरुग्राम के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ साथ संकड़ों उद्यमियों ने भाग लिया।
श्रम कानूनों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में गुरुग्राम के एडिशनल लेबर कमिश्नर एनसीआर श्री कुशल कटारिया जी, हेल्थ एंड सेफ्टी विंग के ज्वाइंट डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार एवं श्रम कल्याण अधिकारी नरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित उद्यमियों को श्रम कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।मुख्य वक्ता के तौर पर लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं पीएफटीआई के डायरेक्टर एडवोकेट आर एल शर्मा ने भी उपस्थित उद्यमियों को श्रम कानूनों की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम में पीएफटीआई के वाइस चेयरमैन डॉ एस पी अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अंशुल ढींगरा, गुरुग्राम चैप्टर के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ऑफ उद्योग विहार के अध्यक्ष अशोक कोहली, महासचिव अश्वनी कुमार, हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन किशन कपूर, जीआईए के पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ उद्योगपति एनपी सिंह, आदि संकड़ों उद्यमी उपस्थित रहे।