“मेनिफेस्टेशन कर्यशाला ” में सफलता की नई ऊँचाइयाँ, बिजेन्द्र सैनी ने बदला हजारों का नजरिया
गुरुग्राम: रेखा वैष्णव। प्रसिद्ध मेनिफेस्टेशन मेंटर, ट्रैनर, और मोटीवेटर बिजेन्द्र सैनी द्वारा आयोजित दो-दिवसीय “मेनिफेस्टेशन कर्यशाला” अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुई। इस वर्कशॉप में देशभर से उद्यमियों, बिज़नेस ओनर्स, प्रोफेशनल्स और सफलता की तलाश में जुटे युवाओं ने भाग लिया।
इस प्रभावशाली कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों से प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर जीवन में सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया।
वर्कशॉप में बिजेन्द्र सैनी ने माइंडसेट मास्टरी, गोल मेनिफेस्टेशन, क्वांटम एनर्जी, थॉट पॉवर और सक्सेस अट्रैक्शन जैसे विषयों पर गहराई से मार्गदर्शन दिया। प्रतिभागियों ने ध्यान, क्रिएटिव विज़ुअलाइज़ेशन और साइंटिफिक एनर्जी टेक्नीक्स के ज़रिए अपने सपनों को वास्तविकता में बदलने की तकनीकें सीखीं।
बिजेन्द्र सैनी का उद्देश्य है - "हर व्यक्ति को सुकून भरा जीवन, करियर और व्यापार में मनचाही ग्रोथ दिलवाना और उसके जीवन के लक्ष्य व विज़न को 10 साल की जगह 3 साल में पूरा करने की शक्ति देना।”
इस वर्कशॉप में मिली ऊर्जा, जागरूकता और प्रैक्टिकल एक्शन प्लान ने प्रतिभागियों को एक नई दिशा दी। कई प्रतिभागियों ने इसे जीवन बदल देने वाला अनुभव बताया।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
Website: www.bijendrasaini.com
Email: connect@bijendrasaini.com
Social Media: @bijendrasaini_trainer