शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज रात तेज हवा व बारिश होने से काफी नुकसान भी हुआ और फायदा भी

 कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज रात तेज हवा व बारिश होने से काफी नुकसान भी हुआ और फायदा भी हुआ फायदा तो यह हुआ की गर्मी के मौसम में अच्छी बारिश होने से तापमान नीचे आ गया है और खेती-बाड़ी पेड़ पौधों को बहुत फायदा होगा दूसरा प्रदूषण खत्म हो गया वातावरण साफ हो गया पर्यावरण की दृष्टि से यह काफी फायदेमंद बारिश रही है 

लेकिन हमारे कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई कंपनी में पानी घुस गया और हमारा बिजली का सिस्टम जैसा है आप सभी जानते हैं कि एक बार ऐसी कोई बारिश आ जाए तो कई घंटे के लिए बिजली गायब हो जाती है हालांकि बिजली जल्दी आ सकती है लेकिन क्षेत्रफल ज्यादा बड़ा है और मेंन पावर काम है मेंन पावर कम होने की वजह से फाल्ट  ठीक करने में समय लगता है तब तक लोगों के जनरेटर चलते हैं तो खर्च का काम है और जिनके पास जनरेटर नहीं है वहां का काम बंद हो जाता है जिससे उत्पादन पर काफी असर पड़ता है इसलिए बिजली अधिकारियों से निवेदन है कि मैनपॉवर बढ़ाई जाए ताकि समय से फाल्ट ठीक हो सके और इन समस्याओं का निवारण हो सके

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال