फतेहपुर। रेखा वैष्णव: तहसील दिवस पर सम्पूर्ण समाधान के लिए गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक
जर्जर बिजली तार,शोपीस पानी टंकी, बदहाल सड़क सहित भ्रष्ट लेखपाल के मुद्दे पर जमकर गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक
डीएम व एसपी ने गंभीरता से दस मिनट तक सुनी एक एक समस्या, तत्काल संबधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही कर समस्या निस्तराण के दिए लिखित आदेश
अध्यक्ष हेमलता पटेल को जिलाधिकारी ने अतिशीघ्र सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिए जानें का दिलाया भरोसा
जिले के सुजानपुर(बहुआ देहात) में तैनात लेखपाल के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही तय करने के आदेश
एसपी फतेहपुर ने बहुआ गाजीपुर रोड मे बढ़ रही दुर्घटाओं व ओवर लोडिंग पर रोक लगाए जानें हेतु भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित किए पर किया आश्वस्त
पानी टंकी को जल्द शुरु कराने व सुजानपुर में घरों से ऊपर गुजरी हाइटेंशन लाइन हटाने को अधिक्षण अभियंता को लेटर हुआ प्रेषित
डीएम व एसपी को धन्यवाद के साथ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष ने कहा हमे आशा है अब समस्याओं को अतिशीघ्र हल किया जाएगा अन्यथा की स्थिति में अनिश्चित काल वृहद धरने में बैठने को होंगे बाध्य
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पहुंचीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की यहां उच्च अधिकारियों के समक्ष ज्वलंत मुद्दे उठाए व निस्तारण पुरजोर मांग की
कहा की बहुआ ब्लाक के सुजानपुर में बनी शोपीस पानी की टंकी,बदहाल बिजली के जर्जर एचटी तार और ओवर लोडिंग से ध्वस्त हो रही बहुआ गाजीपुर रोड तथा सुजानपुर में तैनात लेखपाल धर्मवीर की भ्रष्ट कार्यशैली पर उच्चस्तरीय जांच में दोष सिद्धि उपरांत भी अब तक विभाग द्वारा कार्यवाही ना किए जानें सहित गम्भीर मुद्दों को लेकर आज संगठन तहसील पंहुचा है जहां उन्होंने जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया व सभी समस्याओं से सम्बन्धित विभागों को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द समस्या निस्तारण का भरोसा दिलाया जिनमें प्रमुख समस्याएं इस प्रकार से रहीं की सुजानपुर ( बहुआ देहात ) में निर्माणाधीन पानी की टंकी जो ढाई वर्ष से अधिक का समय बीत जानें के बाद भी ठेकेदारों के भ्रष्टाचार,लापरवाही तथा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण अब तक चालू नहीं हो सकी पूर्व में अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही न होने से इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण पानी की किल्लत महसूस कर रहे हैं तो क्या ये सिर्फ शोपीस ही बनाई गई है प्रधान व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता ने कहा की हर महीने कम से कम 15 से 20 हैंडपंप उनके द्वारा सुधराए जाते हैं वाटर लेवल नीचे होने के कारण गर्मियों में पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न होती है अतः यहां की पानी टंकी जल्द से जल्द शुरु करने के साथ ही जिले भर की इस पानी टंकी की समस्या पर संबंधित विभाग विशेष ध्यान दे व सरकार के हर घर जल दावे को साकार करे दावा सिर्फ खोखला साबित न हो |
संगठन की दूसरी समस्या बांदा टांडा मार्ग में जिन्दपुर टोल लगने व ओवर लोडिंग चेकिंग से बचने को सघन बहुआ गाजीपुर रोड में भारी ओवर लोडिंग ट्रक डंफरो के कारण ध्वस्त हो रही यह रोड तथा आए दिन हो रही दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने हेतु इन भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने के संबंध में होगा अन्यथा की स्थिति में संगठन बहुआ गाजीपुर रोड में अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा ऐसा अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा साथ ही संगठन की तीसरी मांग सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कराने के बिजली विभाग के वादे अनुरूप समय सीमा से एक महीना अधिक गुजर जाने के बाद भी ग्रामवासी करंट की चपेट में आने के भय से गुजर रहे हैं अतः अब अतिशीघ्र ये लाईन घरों के ऊपर से पूर्णतः हटा कर शिफ्ट की जाए जिसे हाल ही में एसडीओ बहुआ को मौके में बुलवाकर निरीक्षण भी कराया गया हैं यहां बीती 12 अप्रैल को शादी का टेंट लगा रहे एक मजदूर की इन लटक रहे जर्जर 11 हजार लाइन के तार के संपर्क में आ जानें से झुलस कर जान जा चुकी है अतः शीघ्र निदान की मांग की गई संगठन की चौथी मांग सुजानपुर में तैनात लेखपाल धर्मवीर की भ्रष्ट कार्यशैली, आर आर सी सेंटर तथा खेल मैदान में दबंगों द्वारा कब्जा करवाना तथा शासन को झूठी रिपोर्ट प्रेषित करना,गांव के विकास में लेखपाल द्वारा बाधा उत्पन्न कराने के संबंध में विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच में लेखपाल की दोषसिद्धि होने के उपरांत भी अब तक कार्यवाही ना किए जाने के संबंध में अतिशीघ्र कार्यवाही तय कर ग्राम विकास में बाधा को समाप्त किए जानें की पुरजोर मांग उठाई गई तहसील दिवस में ज्ञापन उपरांत अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा आशा है अब जल्द निस्तारण हो जायेगा अन्यथा की स्थिति में संगठन पीड़ित जनसमुदाय के साथ सैकड़ों महिलाओं को साथ लेकर अनिश्चित काल विशाल धरने में बैठने को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी | इस दौरान सरला सिंह, सुमन, उत्तरा, आमना, छाया, सुनीता, संगीता, आरती, अंजना, प्रिया, सुमित्रा, किरण, नीतू, सहोद्रा, सत्यवती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं