फतेहपुर : फतेहपुर कांग्रेस ने निकाला धन्यवाद जुलूस, जाति जनगणना के लिए राहुल गांधी को दिया श्रेय, बोले मांग पूरी हुई
केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर फतेहपुर शहर में शुक्रवार को धन्यवाद जुलूस निकाला गया। व जातीय जनगणना के लिए राहुल गांधी को श्रेय दिया गया कहा की राहुल गांधी कांग्रेस की मांग पूरी हुई जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़े,दलित और वंचित वर्गों सभी की आवाज उठाई है। महिला जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल ने जाति आधारित जनगणना को सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा बोले कि राहुल गांधी ने संसद, रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में जातीय जनगणना की मांग उठाई थी। जिसके आगे मोदी सरकार ने घुटने टेके हैं। जुलूस निकाल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने किसान विरोधी कृषि कानूनों का भी विरोध किया था। नोटबंदी पर भी उनकी आशंकाएं सही साबित हुईं। कोविड काल से पहले भी उन्होंने महामारी की गंभीरता को लेकर चेतावनी दी थी।
जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के समर्थन में नारे लगाए। जुलूस जिला कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज से आरंभ हुआ तथा शहर के अंदर 3 किलोमीटर की यात्रा पुरी की