गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष समाजसेवी श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि वार्ड 33 लक्ष्मण विहार व सेक्टर 4 में कई दिनों से घरों का कूड़ा नहीं उठाया जा रहा जिससे लोग काफी परेशान है जो पहले कूड़ा उठाते थे उनको एमसीजी ठेकेदार के लोगों द्वारा धमकाया जा रहा है जबकि यह लोग हमारे घरों का कूड़ा लगभग 20 वर्षों से उठा रहे हैं इनको तो अपनी रोजी-रोटी की भी समस्या पैदा हो गई है और नया कोई अभी कूड़ा उठाने नहीं आया इसलिए एमसीजी अधिकारियों से निवेदन है कि इस समस्या का समाधान जल्दी निकला जाए लोगों को काफी परेशानी हो रखी है क्योंकि घर में रखे कूड़े की बदबू हो जाती है और जो लोग इतने वर्षों से कूड़ा उठा रहे थे उनका भी कोई समाधान निकाला जाए उनके सामने तो और भी भारी संकट पैदा हो गया है
Tags
Sripal Sharma