बेहतर सुरक्षा, स्वच्छ वातावरण में रहना है तो कामकाजी महिला आवास चले आएं

 बेहतर सुरक्षा, स्वच्छ वातावरण में रहना है तो कामकाजी महिला आवास चले आएं


-कामकाजी महिलाओं के लिए सिविल लाइन में है आवास

गुरुग्राम। बाहर से आकर गुरुग्राम में जॉब करने वाली महिलाओं के लिए वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में कामकाजी महिला आवास तैयार है। बेहतर सुरक्षा, स्वच्छ वातावरण में रहकर जॉब करने वाली महिलाओं को यहां कई सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे वातावरण में रहने के लिए चले आएं कामकाजी महिला आवास। जो भी महिलाएं आवास में कमरा लेना चाहती है वह 85108 78779 पर सम्पर्क कर सकती हैं। 

कामकाजी महिला आवास में रहने के साथ खाने की सुविधा, कॉमन फ्रीज, वाशिंग मशीन, 24 घंटे वाई-फाई, हरा-भरा प्रांगण यहां पर है। सभी सुविधाओं से सुसज्जित कामकाजी महिला आवास रेडक्रॉस की ओर से संचालित किया जाता है। यानी यहां रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा से लेकर हर सुविधा तक को बेहतरी से देने में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पीपीपी योजना पर केवी इंटरप्राइजेज का सीधे हस्तक्षेप है। 

कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार का कहना है कि बस स्टैंड, लघु सचिवालय, सदर बाजार मार्केट, जयपुर नेशनल हाइवे पर राजीव चौक से वाकिंग डिस्टेंस पर यह स्थान है। उन्होंने बताया कि यहां एक एसी कमरे का खाने सहित किराया 14 हजार रुपये तय किया गया है। बिना एसी के कमरा खाने के साथ 12 हजार रुपये में, दो महिलाओं के लिए एसी कमरा खाने के साथ 7000 रुपये प्रति बेड, दो महिलाओं के लिए बिना एसी के कमरा खाने के साथ 6 हजार रुपये प्रति बेड और एसी डोरमेट्री खाने के साथ प्रति बेड 4500 रुपये में दिया जा रहा है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर यहां पर महिलाओं को कमरे दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षित वातावरण में रहकर अपनी जॉब करने वाली महिलाओं के लिए कामकाजी आवास सूटेबल है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال