पुलिस व मीडिया/पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात ने पत्रकारों के साथ की मीटिंग।
`गुरुग्राम : रेखा वैष्णव।
दिनांक 05.05.2025 को डॉ राजेश मोहन IPS, पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम द्वारा अपने कार्यालय ट्रैफिक टॉवर, सुशांत लोक सैक्टर-28, गुरुग्राम में मीडिया कर्मियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस मीटिंग में डॉ राजेश मोहन IPS, पुलिस उपायुक्त द्वारा पत्रकारों से यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली के संबंध में सुझाव मांगे तथा उन सुझावों पर चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों को सकारात्मक रूप से आमजन के सामने रखें ताकि पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों का आमजन को पता चल सके।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात ने पत्रकारों से कहा कि यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहे प्रयासों/कार्यक्रमों को सकारात्मक रूप से आमजन के सामने पेश करें। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस उपायुक्त को गुरुग्राम में कहीं पर भी सड़क पर जाम लगने की स्थिति में जाम की सूचना सोशल मीडिया व अन्य किसी भी माध्यम से आमजन को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त द्वारा यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली तथा यातायात पुलिस की खामियों पर भी सुझाव मांगे गए तथा उन पर चर्चा की गई।
डॉ राजेश मोहन IPS, पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा बताया गया कि पत्रकारों तथा पुलिस में बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय-समय पर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग में विभिन्न पत्रकार उपस्थित रहे।