मल्टीलेवल पार्किंग को जनता के लिए शुरू करे नगर निगम: भारत मदान

 मल्टीलेवल पार्किंग को जनता के लिए शुरू करे नगर निगम: भारत मदान



-पार्किंग का उद्घाटन करने के लिए जनता को परेशान करना सही नहीं
गुडग़ांव। हरियाणा कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एआईसीसी के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर भारत मदान ने ओल्ड रेलवे रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग को नगर निगम शुरू करे।  

भारत मदान ने कहा कि सितंबर 2019 में इस पार्किंग के निर्माण की नींव रखी गई थी। दो साल में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की समयसीमा तय की गई थी। इसके बाद भी पार्किंग के निर्माण में 6 साल का समय लगा। इतने साल में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट तैयार हो सकते थे, लेकिन पार्किंग के निर्माण की गति बढ़ाने के लिए ना शासन ने कोई सक्रियता दिखाई और ना नगर निगम प्रशासन ने। इसलिए काम कछुआ चाल से हुआ। उन्होंने कहा कि पार्किंग अब बनकर तैयार हो गई है। इसलिए इसे जनता के लिए शुरू किया जाना चाहिए। क्योंकि लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यातायात का दबाव इस रोड पर काफी अधिक रहता है। इन दिनों एक महीने के लिए रेलवे रोड की एक तरफ को बंद कर दिया गया है। इसलिए यहां पर आवागमन बंद है।

भारत मदान ने गुडग़ांव में बरसाती पानी की निकासी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि तीन स्तर का प्रशासन यहां पर काम करता है, लेकिन बदहाली को नहीं सुधार पा रहे। राजीव चौक के अंडर पास में तीन दिन पहले बरसाती पानी भरा था, लेकिन उसकी निकासी आज तक भी नहीं हो पाई है। कई व्यक्ति शहर में अंडरपासों में भरे पानी डूबकर मर चुके हैं। इसके बावजूद भी इन अंडरपासों में पानी ना भरने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। यहां मंत्री, मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन काम कहां हो रहा है, यह किसी को नहीं पता। अगर काम कुछ हुआ हो तो वह नजर भी आए। अंडरपास बरसाती पानी में ना डूबे।
हरियाणा कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एआईसीसी के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर भारत मदान ने कहा कि गुरुग्राम को हरियाणा सरकार ने दुधारू गाय समझकर सिर्फ दोहने का काम किया है। यहां टैक्स दे रही जनता के लिए सुख, सुविधाएं देने के मामले में दावे ही किए गए हैं। धरातल पर कोई विकास का काम नजर नहीं आता। इस व्यवस्था में बदलाव आना चाहिए।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال