मानवता के पक्ष में रहे अग्रसर - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
- विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मॉकड्रिल के वालिंटियर्स व लेक्चरर को किया सम्मानित
-विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस भवन में हुआ कार्यक्रम
गुरुग्राम।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सजृन की गई थीम मानवता के पक्ष में ध्यान में रखते हुए
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी व महासचिव महेश जोशी एवं गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार के दिशा-निर्देशन व सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में सेक्टर 15 स्थित रेडक्रॉस सोसायटी भवन में विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा दिए संदेश से किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक व रेड क्रॉस के पेटर्न सदस्यों कर्नल पीके भल्ला, एडवोकेट डॉ एके शर्मा, योगाचार्य आर के अग्रवाल, सेक्टर 4 स्कूल से अध्यापक किशोर कुमार एवं कुछ सामाजिक संस्थाओं व रेडक्रॉस सदस्यों ने जिन हेनरी डयूनाट जी को फूलों व रेडक्रॉस के झंडे द्वारा श्रद्धांजलि दी गई तथा मॉकड्रिल में आए लगभग 100 वॉलिंटियर्स व प्राथमिक चिकित्सा लेक्चरर को रेड क्रॉस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया, पूरे हरियाणा में मॉकड्रिल के वॉलिंटियर्स के कार्य को सराहा गया एवं टीबी ग्रसित रोगियों को प्रोटीनयुक्त राशन किट दी गई। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के सहयोग से मानेसर स्थित पीटर्स सर्जिकल इंडिया प्राइवेट लिमटेड कम्पनी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सचिव विकास कुमार ने बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस के संस्थापक
जिन हेनरी डयूनेट जी के जन्मदिवस पर रेडक्रॉस की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी जिसको पूरे विश्व में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिन हेनरी डयूनेट का जन्म 8 मई 1828 में हुआ था।
उन्होंने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है, जिसका पूरे देश में 700 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क है। आपदाओं/ आपातकाल के समय यह संगठन राहत प्रदान करता है। कमजोर लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल को बढ़ावा देता है। यह दुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र मानवतावादी संगठन, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट मूवमेंट का अग्रणी सदस्य है। सचिव विकास कुमार ने युवाओं को रेडक्रॉस इतिहास के बारे में जानकारी दी व युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इस अवसर पर रेडक्रास टीम से आकांशा, अतुल पराशर, कुणाल मंगला, कविता सरकार, नीलम, पुष्पा, विनीता पीटर, सुषमा, वर्षा, जोगिंदर राठी, सरोज देवी, कमला एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के लेक्चरर विक्रम भटनागर, राजकुमार, रोहतास शर्मा, हरफूल सैनी, विपिन अरोड़ा, तरुण, संगीता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।