फर्जी प्रोफेसर बनकर हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।

फर्जी प्रोफेसर बनकर हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।



`गुरुग्राम: 17 जुलाई 2025`


▪️दिनांक 28.02.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि एक व्यक्ति ने इसको फोन पर कॉल करके हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने व इसके बदले 80 हजार रुपए देने की बात कहकर इसको विश्वाश में ले लिया व इससे रुपए ट्रांसफर करवाकर इसके साथ ठगी कर ली। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।


▪️श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस सहायक साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक मनोज कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में दिनांक 16.07.2025 को 01 आरोपी को गुरुग्राम से अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान *विनोद कुमार (उम्र-44 वर्ष, शिक्षा 12वीं) निवासी नजदीक भादवास मोहल्ला, जिला रेवाड़ी (हरियाणा)* के रूप में हुई। 


▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से 45 हजार रुपए की राशि जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी वह बैंक खाता आरोपी विनोद का था, आरोपी विनोद ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था।  


▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी विनोद को दिनांक 16.07.2025 को माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال