सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत जैकबपुरा स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव, निगम पार्षद आशीष गुप्ता सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ
गुरुग्राम, 17 जुलाई। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान जोरशोर से जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए स्वच्छ एवं स्वस्थ गुरुग्राम अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है। यदि हम सभी मिलकर अपने घर, स्कूल और आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें, तो अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।
वार्ड-27 के पार्षद आशीष गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ वातावरण बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं को और अपने परिवार को स्वच्छता का महत्व समझाइए तथा स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय साइकलिंग इवेंट मेडलिस्ट रूचिका सिंह, एसबीएम ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी, स्कूल के प्रिंसिपल सुशील कुमार कणवा शिक्षिकाएं डॉ. एकता प्रवक्ता, तनु राठी प्रवक्ता,प्रवक्ता रूचि ठक्कर ,प्रवक्ता
सीमा रानी,प्रवक्ता प्रीति अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह डी पी ई सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता बनाए रखने, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाने, प्लास्टिक के प्रयोग से बचने एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के अभियान शहर के विभिन्न वार्डों और शैक्षणिक संस्थानों में नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक कर स्वच्छता आंदोलन को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।