संगीत सम्राट आर.डी. बर्मन की जयंती पर आयोजित हुआ ‘रेट्रो लाइव म्यूज़िक अवॉर्ड शो: श्वेता चुग ऑर्गनाइजर’
नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के महान संगीतकार आर.डी. बर्मन की जयंती पर राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन सभागार में एक भव्य लाइव म्यूज़िक इवेंट और अवॉर्ड शो का आयोजन फैशन डिज़ाइनर श्वेता चुग के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें 60 और 70 के दशक के सुनहरे गीतों को याद करते हुए 'रेट्रो रिवाइंड' के अंतर्गत प्रतिभाशाली गायकों ने सुरों का जादू बिखेरा।
A2 प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी उपस्थित रहे। वहीं, कार्यक्रम को और भी खास बनाया बॉलीवुड अभिनेत्री मीनू प्रजापति (फिल्म 'दंगल' फेम), 'वॉइस ऑफ मोहम्मद रफ़ी' के नाम से प्रसिद्ध गायक प्रेम भाटिया, मशहूर दृष्टिहीन गायिका अल्विना कुरैशी, और फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से।
विशेष अतिथि के रूप में ‘मिट्टी की ख़ुशबू राष्ट्र मुहिम’ के संस्थापक हीरा अमित रोहिल्ला गुरुग्राम हरियाणा भी मौजूद रहे, जो अब तक 150000 कुम्हार परिवारों और कलाकारों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर चुके हैं, साथ ही 1750 वटवृक्ष लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया है। प्रोग्राम में भी पौधे देकर सम्मानित किया गया और गिफ्टिंग स्पोंसर ओर पर्यावरण के रक्षक बने का जन संदेश भी दिया गया।उनका यह प्रयास ‘A फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम’ के माध्यम से देश को समर्पित है।
कार्यक्रम का आयोजन श्वेता चुग ने किया, जिसमें लाइव बैंड "Do-Re-Mi" और "प्रकाश अरोड़ा साउंड" की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन दिलशाद अंसारी ने किया। आयोजक टीम में गौरव अग्रवाल, योगेश मलिक, शफ़ीक़-उर-रहमान, और अन्नु फ्रैंक की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
इस अवसर पर श्वेता चुग ने कहा कि इस यादगार शाम ने न सिर्फ आर.डी. बर्मन के अमर गीतों को पुनर्जीवित किया, बल्कि भारतीय संगीत को एक बार फिर दिलों में बसा दिया।
अनिल अरोड़ा राष्ट्र उपाध्यक्ष मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा ऑर्गनाइजर श्वेता चुग हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और हौसला अफजाई किया।
शानदार यादगार म्यूजिकल श्रद्धांजलि दी गई देश की राजधानी में श्वेता चुग और मैनेजमेंट द्वारा।
कला और कलाकारों को सम्मान दिया गया,