नीलाचल परिवार और आयुष्मान फाउंडेशन ने की जगन्नाथ रथ यात्रा के समय में भक्तों की सेवा
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव। पवित्र रथ यात्रा के शुभ अवसर पर, दिल्ली एनसीआर के अग्रणी ओडिया सामाजिक संगठन नीलाचल परिवार और आयुष्मान फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 15 गुरुग्राम हरियाणा में भक्तों के लिए छाछ और पानी की बोतलों का वितरण किया। 12 बजे से रात 8 बजे तक भगवान श्रीजगन्नाथ, माता सुभद्रा और भगवान श्रीबलभद्र के दर्शन के साथ रथ खींचने आए हजारों श्रद्धालुओं और श्रद्धालुओं को दही, शरबत और पानी की बोतलें बांटी गईं। इस दौरान दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने मिलकर के भक्तों की सेवा का भार अपने कंधों पर उठाते रहे। उनके इस भक्ति भाव और सेवा करने की भावना की तारीफ हर कोई श्रद्धालु करता हुआ दिखाई दिया। और सभी भगवान जगन्नाथ की इस पावन यात्रा में जायघोस करते हुए रथ यात्रा का आनंद ले रहे थे।
संगठन के इस महान प्रयास को दोनों संगठनों के सदस्यों जिनमें दीपंकर श, विश्वरंजन सेठी, शरत कुमार, प्रभात साहू, विकास स्वैन, सुशांत मल्लिक, नंदकिशोर सामंत, प्रशांत पांडा, राज किशोर पांडा, निर्माल्य दास, गगन स्वैन, तन्मय सामल, सत्यशिव पात्र, उत्कल केशरी पांडा, रवीन्द्र स्वैन, बापी नायक, नकुल राउत, जयंत कुमार संदिबिग्रह और नीलाचल परिबार के अध्यक्ष बिप्लब कुमार पांडा, सचिव जयदेब पति, उपाध्यक्ष विश्वरंजन साहू, कोषाध्यक्ष विजय राऊत और नीलाचल परिवार के सलाहकार और आयुष्मान फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक श्रीमंत बिश्वाल सदस्य प्रमोद सामल, भूपति राऊत, अलोक रंजन, निवेदिता जेना, संजीत साहू, अश्वनी पांडे, सचिन कुमार, संतोष राउत, आलोक महुरी, लक्ष्मीधर परीडा, अर्थदेंदु, नरोत्तम नायक आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया