बीआईएस और पीएफटीआई ने संयुक्त रूप से उद्योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
गुरुग्राम। अजय वैष्णव।
प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (PFTI) और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के संयुक्त प्रयास से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक प्रतिष्ठित उद्यमियों और उद्योगपतियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को BIS की भूमिका, उसकी सेवाओं, BIS मोबाइल ऐप के लाभों, और विभिन्न सरकारी योजनाओं व प्रोत्साहनों (Incentives) की विस्तृत जानकारी बीआईएस फरीदाबाद की मुख्य अधिकारी विभा रानी द्वारा दी गई। यह सत्र उद्योगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, वैश्विक मानकों के अनुरूप संचालन तथा प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने की दिशा में मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि BIS की टीम अब हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों—पलवल, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी और मेवात—में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है। इसके लिए BIS ने PFTI से सहयोग मांगा है ताकि अधिक से अधिक उद्योगों को इस जागरूकता अभियान से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम में श्रम विभाग गुरुग्राम के उप-श्रमायुक्त नवीन शर्मा व सहायक श्रमायुक्त अनिल शर्मा ने उपस्थित संकड़ों उद्यमियों को संबोधित करते हुए श्रम कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। डीएलसी नवीन शर्मा ने कहा कि श्रम कानूनों की पालना करके संस्थान में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच दोस्ताना व बेहतर माहौल बना सकते है।
PFTI ने इन क्षेत्रों में कार्यरत सभी औद्योगिक संघों से आग्रह किया है कि यदि वे अपने क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं तो PFTI से संपर्क करें। यह एक सुनहरा अवसर है कि हम सभी मिलकर अपने उद्योगों को अधिक जागरूक, सशक्त और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार बना सकें। कार्यक्रम में पीएफटीआई के संरक्षक हरीश घई, पी के दत्ता ,चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन डॉ एसपी अग्रवाल, निदेशक एडवोकेट आर एल शर्मा, निदेशक डॉ अंशुल ढींगरा, मुनीश गुप्ता, प्रदीप मोदी, अमन गुप्ता, डीपी गौड़, वीरेंद्र कुमार, ईएसआई पीएफ सलाहकार अमित वर्मा व चिराग चोपड़ा, डॉ के के अग्रवाल, डॉ विनोद अग्रवाल, कंवर सिंह जून, विनय गुप्ता, जीपी गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, संतराम शर्मा, जितेन्द्र यादव आदि संकड़ों उद्यमी उपस्थित रहे।