पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करती रहेगी पुलिस: एसीपी मंजीत गुलिया

 स्वयंसेवी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से किया पौधारोपण  

पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करती रहेगी पुलिस: एसीपी मंजीत गुलिया

गुरुग्राम: स्वयंसेवी संस्था मेरा प्यारा गुरुग्राम वेलफेयर सोसाइटी और संबंध हेल्थ फाऊंडेशन ने संयुक्त रूप से वार्ड 34 अंतर्गत सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया। परिसर में 101 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित किया गया। पौधारोपण में एसीपी मंजीत गुलिया और एसएचओ सत्यवान के साथ पूरे पुलिस स्टाफ ने  सराहनीय सहयोग किया।   स्वयंसेवी संस्था संबंध हेल्थ फाऊंडेशन की को-फाउंडर और ट्रस्टी रीता सेठ ने अपनी पूरी टीम के साथ इस अभियान में सहयोग किया। उन्होंने पौधारोपण अभियान जारी रखने का संकल्प दोहराया। 

मेरा प्यारा गुरुग्राम वेलफेयर सोसाइटी, आरडब्ल्यूए अपना एनक्लेव, आरडब्ल्यूए सेक्टर 5 और आरडब्ल्यूए अशोक विहार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने कार्यक्रम मे शामिल होकर पर्यावरण से संरक्षण में अपना अपना सहयोग दिया। एसीपी मंजीत गुलिया ने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना जरूरी है। एसीपी ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करता रहेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी निवेदन किया कि वो लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक करें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال