गांव भांगरौला में बीपीएल बस्ती में जल्द शुरू होगा गलियों का निर्माण

 पटौदी रोड़ का होगा सौंदर्यीकरण

- गांव भांगरौला में बीपीएल बस्ती में जल्द शुरू होगा गलियों का निर्माण

- मेले से पहले गांव कासन की सभी गलियां बनेगी



21 जुलाई, मानेसर।


मानेसर की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि मुख्य पटौदी रोड़ पर द्वारका एक्सप्रैस-वे से गांव वजीरपुर तक का सौंदर्यीकरण किया जाए। इसमें सेंट्रल वर्ज, स्पीड ब्रेकर के साथ-साथ लाइटों को ठीक करवाएं। इसके अलावा गांव भांगरौला में बीपीएल बस्ती में गलियों, नालियों का निर्माण किया जाए। साथ ही गांव में निगम की ओर से बनाए गए कम्युनिटी हाॅल का रख-रखाव किया जाए। बैडमिंटन कोर्ट में सिंथेटिक ट्रैक बनवाया जाए। गांव कासन में दौरे के दौरान मेयर ने अधिकारियों से कहा कि बाबा बिस्हा के मेले से पहले गांव की सभी गलियों का निर्माण कार्य पूरा होना सुनिश्चित करें। इसी के साथ गांव के मुख्य बाजार में सड़क निर्माण जल्द पूरा करें। मंगलवार को मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव गांव कुकडौला और फाजिलवास का दौरा करेंगी।

इस दौरान उनके साथ पार्षद भूपेंद्र, एक्सईएन निजेश, मनदीप धनखड़, एसडीओ अनिल मलिक, जेई अनदीप, अजय, सीएसआई विजय कौशिक, एसआई सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال