सेंट जोन एम्बुलेंस में गुरुग्राम से पांच सदस्य बनें फस्र्ट एड लेक्चरर
-सेंट जोन एम्बुलेंस इंडिया की ओर से जारी किया गया ट्रेनिंग कोर्स का परिणाम
-रेड क्रॉस सोसायटी सचिव, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने दी शुभकामनाएं
गुरुग्राम। गुरुग्राम जिला रेड क्रॉस सोसायटी से पांच सदस्यों ने सेंट जोन एम्बुलेंस इंडिया केंद्रीय व हरियाणा राज्य शाखा की ओर से दी गई ले लेक्चरर फर्स्ट एड ट्रेनिंग को पास किया है। इसी के साथ वे फस्र्ट एड के लेक्चरर बन गए हैं।
सेंंट जोन एम्बुलेंस की ओर से ट्रेनिंग कोर्स के जारी परिणाम के बाद रेड क्रॉस परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। पांचों सदस्यों को सोसायटी के अधिकारियों, सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। सेंट जोन एम्बुलेंस इंडिया के चेयरमैन भारत के राष्ट्रपति होते हैं। सेक्रेटरी जनरल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री होते हैं। सेंट जोन एम्बुलेंस की ओर से फस्र्ट एड में लेक्चरर कोर्स करवाया जाता है। इसमें फस्र्ट एड, होम नर्सिंग, हाइजीन एवं सेनिटेशन, मदरक्राफ्ट एंड चाइल्ड वेल्फेयर के कोर्स कराए जाते हैं। सभी ने फस्र्ट एड का ट्रेनिंग कोर्स किया। इस कोर्स के परिणाम में उन्हें फस्र्ट एड लेक्चरर बनाया गया है।
सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य केंद्र से प्राप्त फस्र्ट एड लेक्चरर के रिजल्ट के बाद रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के फस्र्ट एड लेक्चरर बनने पर कविता सरकार, एडवोकेट डॉ. एके शर्मा, तरुण, संगीता को सचिव रेडक्रॉस विकास कुमार व जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक ने सर्टिफिकेट प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न स्कूलों उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण करने के निर्देश दिए। सभी लेक्चरर को अपने संदेश में जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि सेंट जॉन एम्बुलेंस की ओर से दिया गया यह सर्टिफिकेट हमें जीवन में जनसेवा का बोध कराता है। जनसेवा के लिए हमें सदैव तैयार और तत्पर रहना चाहिए। रेड क्रॉस संस्था से जुडक़र समाजसेवा करने का एक जज्बा पैदा होता है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को कुछ देने की सोच के साथ हम सबको काम करना है। हमें इस सोच को सदा अपने जहन में रखना है। समाज की सेवा ही व्यक्ति को जीवन में आम से खास बनाती है।