हैफेड और रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

 हैफेड और रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सहजशक्ति फाउंडेशन और स्मार्ट होमस की सहभागिता रही, 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया - मीनाक्षी रंजन 

गुरुग्राम, 7 जुलाई: 

डीसी अजय कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है, जो किसी अनजान जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि जीवन बचाने का एक संकल्प है, जिसे हर सक्षम व्यक्ति को समय-समय पर निभाना चाहिए।

उन्होंने यह बात हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड), जिला कार्यालय गुरुग्राम और रेड क्रॉस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। यह शिविर संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य सामाजिक सेवा, सहयोग और जनस्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना था।

डीसी अजय कुमार ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “समाज में सकारात्मक सोच, सहभागिता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मैं हैफेड और रेड क्रॉस के इस प्रयास की सराहना करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी आयोजन निरंतर होते रहें।”


सहजशक्ति फाउंडेशन की संस्थापिका मीनाक्षी रंजन ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंदों की मदद करना था। शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष, रेड क्रॉस हरियाणा राज्य शाखा अंकुश मिगलानी, सचिव रेड क्रॉस गुरुग्राम विकास कुमार, रेड क्रॉस पेटरॉन अनिल मल्होत्रा व डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ऑफिसर जितिन शर्मा तथा रेड क्रॉस स्टाफ उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने इस अवसर पर कहा कि आप रक्तदान कर किसी की जीवनरेखा बनकर आगे रहे और सभी व्यक्तियों को हमेशा सेवा के लिए जागरूक करें।

इस रक्तदान शिविर में कुल 71 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे रेड क्रॉस के माध्यम से ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए संरक्षित किया जाएगा। रक्तदान में कार्यालय स्टाफ, युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह शिविर सामाजिक सहभागिता और जन-जागरूकता का प्रतीक बन गया।

शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा भी नागरिकों को उपलब्ध कराई गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई आदि की जांच की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी सुझाव भी दिए गए। बड़ी संख्या में लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाकर स्वास्थ्य के प्रति अपनी सजगता का परिचय दिया।

रक्तदान करने वाले सभी स्वयंसेवियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट प्रदान किए गए और मीनाक्षी रंजन सहजशक्ति फाउंडेशन और अनिल मल्होत्रा स्मार्ट होमस द्वारा सभी प्रतिभागियों को कप भेंट किए गए। प्रतिभागियों की सुविधा और ऊर्जा बनाए रखने हेतु शिविर स्थल पर रिफ्रेशमेंट की उत्तम व्यवस्था की गई थी। इस प्रकार का समग्र वातावरण सेवा, सम्मान और सौहार्द की भावना से ओतप्रोत रहा, जिसने इस कार्यक्रम को और भी सराहनीय एवं स्मरणीय बना दिया।


शिविर के सफल संचालन में प्रशासक नरेंद्र भ्याना, डीएम सुरेश कुमार, विपणन अधिकारी रेणुका रिया सिंह और हैफेड जिला कार्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का समापन आयोजकों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें सभी रक्तदाताओं, स्वास्थ्यकर्मियों, रेड क्रॉस टीम से कुणाल मंगला, कविता सरकार, वनिता पीटर, मंजू शर्मा, रोहिताश शर्मा और सहज शक्ति फाउंडेशन से अनिल मल्होत्रा व मीनाक्षी आदि उपस्थित अधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال