आगामी 8 जुलाई को द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला

आगामी 8 जुलाई को द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला

न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम में प्लेसमेंट सेल की तरफ से आगामी 8 जुलाई 2025 (मंगलवार) को एक रोजगार मेला लगने जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि प्रो. डॉ संजय कौशिक (कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय )होंगे । डॉ कौशिक एक जाने माने शिक्षाविद होने के साथ-साथ एक अनुभवी प्रशासक भी हैं ।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर  है क्योंकि इस दौरान उन्हें  शिक्षा जगत के मूर्धन्य विद्वान एवं गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के शीर्षस्थ पद पर आसीन कुलपति डॉ संजय कौशिक को सुनने का अवसर भी  मिलेगा ।बताते चलें कि अब तक लगभग चालीस शोधार्थी उनके सान्निध्य में पी.एच.डी कर चुके हैं ।

जिन नौकरी चाहने वाले युवाओं को ये सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है वे सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता रखते हैं ।प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल का कहना है कि टेक्निकल पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तो मौके मिलते ही रहते हैं परंतु ऐकडेमिक पढ़ाई वाले महाविद्यालयों से पास आउट युवाओं को काफ़ी मुसीबतों से गुजरना पड़ता है इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता इन युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने की है ।इस जॉब फेयर का आयोजन द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज एवं नवज्योति ग्लोबल सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें केवल द्रोणाचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि गुड़गांव जिले के अन्य सभी कॉलेजों के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे। जॉब मेले का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।

इस कार्यक्रम में  उत्पादन, विपणन , हेल्थकेयर, बी पी ओ, आई टी, संचालन, विज्ञापन आदि विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित कंपनियाँ विद्यार्थियों का चयन करने आयेंगी ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال