बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बीएफआई चुनाव में देरी की जांच करेगी भारतीय ओलम्पिक संघ आईओए की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बीएफआई चुनाव में देरी की जांच करेगी भारतीय ओलम्पिक संघ आईओए की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनाव में हो रही देरी पर अब भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने गंभीर रुख अपनाते हुए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह समिति 17 जुलाई 2025 तक अपनी गोपनीय रिपोर्ट आईओए को सौंपेगी, जिसके बाद इसे वर्ल्ड बॉक्सिंग को भेजा जाएगा।


पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड बॉक्सिंग ने हाल ही में भारत सरकार के खेल मंत्रालय और भारतीय ओलम्पिक संघ आईओए से बीएफआई चुनाव में देरी पर रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद आईओए ने यह कमेटी गठित की है ताकि निष्पक्ष और समयबद्ध चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।



इस समिति की अध्यक्षता आईओए के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव कर रहे हैं। इसके अन्य दो सदस्य आईओए के कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा और अधिवक्ता पायल काकरा हैं।


उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी (आईओसी) से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड बॉक्सिंग और भारत सरकार के खेल मंत्रालय की देखरेख में बीएफआई के चुनाव नेशनल स्पोर्ट्स एक्ट 2011 के नियमों के तहत कराना अनिवार्य है।


बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया बीएफआई के प्रधान पद के लिए इस बार मुकाबला काफी रोचक और राजनीतिक रूप से ज्यादा गर्म है। एक ओर पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मैदान में हैं, तो दूसरी ओर स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह भी पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में डटे हैं। इस टकराव ने बीएफआई चुनाव को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज कर दी है।


गौरतलब है कि बीएफआई की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 फरवरी 2025 को समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद अब तक चुनाव नहीं हो सके हैं। ऐसे में आईओए की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर भविष्य की कार्यवाही तय होगी।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال