मिशन एडमिशन : GUG के स्नातकोत्तर कोर्सों में पंजीकरण कराने का अंतिम दिन आज

पीजी कोर्सों में पिछले वर्ष की तुलना में इज़ाफा,  889  सीट पर 3203 आवेदन 

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने का आज अंतिम दिन है। इन पीजी कोर्सों में आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 15 जुलाई  है। 

यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.gurugramuniversity .ac.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आगे कुलगुरु ने बताया कि इस वर्ष पीजी कोर्सों में पिछले वर्ष की तुलना में इज़ाफा देखने को मिला है। 

उन्होंने बताया कि  विवि. में  प्रवेश के लिए अभी तक 889  सीट पर 3203 छात्र-छात्राएं पंजीकरण आ चुके हैं। रुझान प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ अधिक रहा है,उन्होंने आगे जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ़ फार्मेसी (फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री) (फार्मोकोलॉजी), (फार्मास्यूटिक्स), मास्टर ऑफ़ फिजियोथेरेपी  (ऑर्थोपेडिक्स)(कार्डियोथोरेसिक एंड पल्मोनरी डिसऑर्डर) (स्पोर्ट्स) (न्यूरोलॉजी),मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ, मास्टर ऑफ़ साइंस  (न्यूरोसाइंसेज)(एनवायर्नमेंटल साइंस) (जूलॉजी) (बॉटनी), मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एम्.सी.ए, मास्टर ऑफ़ साइंस (फिजिक्स) (केमिस्ट्री)(मैथमेटिक्स) (साइकोलॉजी), मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, (बिज़नेस एनालिटिक्स), मास्टर ऑफ़ कॉमर्समास्टर ऑफ़ आर्ट्स (इंग्लिश) (हिंदी) (संस्कृत) (हिन्दू स्टडीज) (जर्नलिज्म एंड मास  कम्युनिकेशन)(एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स ) (म्यूजिक)मास्टर ऑफ़ लॉ (एलएलएम ), मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन क्लीनिकल साइकोलॉजी) मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क, मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एजुकेशन) (पॉलिटिकल  साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स )(पब्लिक पालिसी, एडमिनिस्ट्रेशन एंड गवर्नेंस) (एप्लाइड इकोनॉमिक्स ) में दाखिला लेने के लिए आवेदन मांगे गए है ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال