GUG में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 11 विद्यार्थियों को मिली नौकरी, खिले चेहरे
सभी छात्रों को 6-6 लाख सालाना पैकेज प्राप्त हुआ
कुलपति ने सभी चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई बोले भविष्य में भी ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होता रहेगा।
शुक्रवार 18 जुलाई को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया l इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देश की प्रसिद्ध कंपनी कैश डिजिटेक प्रा. लिमिटेड विवि. में विद्यार्थियों के चयन के लिए आयी l ड्राइव में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया l
प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों के चयन के लिए आए कंपनी के अधिकारियों द्वारा छात्रों का साक्षात्कार लिया गया l विद्यार्थियों ने पूरे जोश,आत्मविश्वास के साथ अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर दिए, परिणामस्वरूप विवि. के इंजीनियरिंग के 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया l सभी विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। चयनित विद्यार्थियों में पार्थ शर्मा, अंश, मोनिका, सूरज भट्ट, आदर्श उपाध्याय, निखिल आहूजा, दिलीप कुमार, अंकुर कुशवाहा, कृतिका,रोहित, अनिल कुमार शामिल है l सभी छात्रों को 6 लाख सालाना पैकेज प्राप्त होगा l
इस अवसर पर जीयू के कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसी के तहत आज प्रसिद्ध कंपनी कैश डिजिटेक द्वारा साक्षात्कार के जरिए छात्र-छात्राओं का चयन किया। भविष्य में भी ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होता रहेगा। इस मौके पर ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ, डॉ. चारु डॉ सचिन भी उपस्थित रहे ।