- ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में हुआ विशाल रक्तदान शिविर
- संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी के 18 वें स्मृति दिवस के उपलक्ष में हुआ कार्यक्रम
- ब्रह्माकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग ने किया आयोजन
- संस्थान द्वारा भारत और नेपाल में 23 से 25 अगस्त तक चलेगा विशाल रक्तदान अभियान
- 1 लाख यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है लक्ष्य
- रोटरी क्लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, भिवाड़ी का रहा विशेष सहयोग
- बढ़ चढ़कर लिया लोगों ने रक्तदान अभियान में हिस्सा
गुरुग्राम, 23 अगस्त 2025
शनिवार 23 अगस्त, ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी के 18 वें स्मृति दिवस के उपलक्ष में हुआ। संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान अभियान का ये विशाल कार्यक्रम भारत एवं नेपाल में 25 अगस्त तक चलेगा। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चले रक्तदान अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान के तहत 1 लाख यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है। अभियान का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय जेपी नड्डा ने 17 अगस्त 2025 को किया।
भिवाड़ी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष, राजेश अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है। उन्होंने इच्छा जताई कि ब्रह्माकुमारीज़ के साथ मिलकर वो समाज कल्याण के और भी अनेक कार्य करना चाहते हैं। भिवाड़ी, सिटी नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. रूप सिंह ने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती। बल्कि ताजा रक्त और भी तेजी से बनता है। रक्तदान से हृदय रोग होने की संभावना भी कम हो जाती है। रक्त में थक्के बनने भी बंद हो जाते हैं। भिवाड़ी, गोपीनाथ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नीरज अग्रवाल ने कहा कि एक बार के रक्तदान से हम तीन परिवारों की जान बचा सकते हैं। इससे रक्तदान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा होता है। क्योंकि उसका पुराना रक्त निकल जाता है और नया रक्त तेजी से बनता है। उन्होंने कहा कि दान किया हुआ रक्त सिर्फ रक्त के रूप में ही नहीं बल्कि अनेक दवाएं बनाने में भी काम आता है।
इस अवसर पर विशेष रूप से ओआरसी की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी ने कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवनदान है। दूसरों का जीवन बचाना अर्थात दुआएं कमाना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान से देने वाले के जीवन में भी बहुत फायदे होते हैं। खुशी और संतुष्टता का अनुभव होता है। रक्तदान अभियान में रोटरी क्लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, भिवाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रक्तदान करने वालों में ओआरसी के विपिन भाई ने कहा कि रक्तदान करने से उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने पहले भी अनेक बार रक्त दिया। 31 बार रक्तदान कर चुके बीके जगदीश ने कहा कि रक्तदान से उन्हें हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है। ओआरसी के बीके मदन ने कहा कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान से अदभुत खुशी हुई।