गुरुग्राम, 23 अगस्त: वार्ड 29 की शिवाजी नगर कॉलोनी में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर जांच करने पर पाया गया कि सीवर लाइन में जानबूझकर या लापरवाहीवश आधे रोड़े और बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए गए थे, जिसके कारण नाले की जल निकासी पूरी तरह से बाधित हो गई। नतीजतन, बारिश का पानी जमा होकर क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर निगम गुरुग्राम और स्थानीय पार्षद उषा वर्मा की टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया गया। निगम कर्मचारियों ने सीवर लाइन में फंसे रोड़े और पत्थरों को हटाया और जल निकासी को बहाल किया।
इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक मुकेश शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन में जानबूझकर अवरोध पैदा करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना और असामाजिक कृत्य है। यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गुरुग्राम नगर निगम लगातार सीवर व्यवस्था और जल निकासी को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में कई वार्डों में सीवर लाइन की सफाई और मरम्मत के कार्य किए गए हैं। लेकिन इस तरह की लापरवाह या शरारती घटनाएं न केवल व्यवस्था को बाधित करती हैं बल्कि शहरवासियों की परेशानी भी बढ़ा देती हैं।