शिव शक्ति धाम, यूनिवल्ड गार्डन, सेक्टर 47, गुरुग्राम में वृहद वृक्षरोपण कार्यक्रम अयोजित किया

 शिव शक्ति धाम, यूनिवल्ड गार्डन, सेक्टर 47, गुरुग्राम में वृहद वृक्षरोपण कार्यक्रम अयोजित किया


गुरुग्राम, 10 अगस्त : “एक पेड़ – मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज शिव शक्ति धाम मंदिर, यूनिवल्ड गार्डन, सेक्टर 47, गुरुग्राम में विविध प्रजातियों के पौधे जैसे पिलखन, जामुन, आम, करी पत्ता, इमली, आंवला, बेलपत्र, सहजन (मोरिंगा), तुलसी, अशोक आदि का रोपण किया गया।


कार्यक्रम में शिव शक्ति धाम के भक्त गण, माय युवा भारत एवं एएसआर फाउंडेशन के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकी। 70 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।



शिव शक्ति धाम के संचालक श्री पण्डित रवि शंकर, ने  दोनों संस्थाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “आइए, हम सब मिलकर प्रकृति की परवरिश करें।”


श्री विनीत गहलावत, जिला युवा अधिकारी, माय युवा भारत ने बताया कि यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति का सम्मान करें, अन्यथा इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।


एएसआर फाउंडेशन के श्री एम. पी. शर्मा ने शिव शक्ति धाम के संचालक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीव्र शहरीकरण के इस दौर में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से केवल पौधे लगाने ही नहीं, बल्कि उनकी बच्चों की तरह देखभाल करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।


कार्यक्रम में श्रीमती रेखा वैष्णव, ब्रह्मचारी केशव वैष्णव, श्रीमती हरकेश, पण्डित रवि शास्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال