धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, अध्यक्ष हेमलता पटेल " दीदी जी " ने भी भाई बहनों के लिए की मंगल कामनाएं

 फतेहपुर : धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, अध्यक्ष हेमलता पटेल " दीदी जी " ने भी भाई बहनों के लिए की मंगल कामनाएं


देशभर में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और बंधन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं।इसी क्रम में फतेहपुर जनपद में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष तथा बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष और सुजानपुर ग्राम प्रधान एवं कांग्रेस पूर्व विधान सभा प्रत्याशी महिला ज़िला अध्यक्ष हेमलता पटेल जिन्हें लोग स्नेह और सम्मान से " दीदी जी "कहते हैं आज रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों को राखी बांधने के लिए बड़ी बहन विद्या देवी के साथ अपने मायके बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जनपद अंतर्गत तारा ग्राम पंचायत पहुँच कर अपने भाइयों क्रमशः दाताराम पटेल,रामबाबू,शिवबाबू को स्नेहिल पलों के साथ राखी बांधी अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि बहुत से भाईयों तक वो नहीं पहुंच पा रहीं हैं लेकिन सभी भाइयों बहनों के लिए वो मंगल कामनाएं करतीं हैं अध्यक्ष हेमलता पटेल ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भाई बहन के असीम प्रेम स्नेह और रिश्ते की अटूट डोर के पावन पर्व रक्षाबंधन पर सभी भाई बहनों बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال