ब्राह्मण सेवा संघ की जिला कार्यकारिकी घोषित

 ब्राह्मण सेवा संघ की जिला कार्यकारिकी घोषित

वृन्दावन - मारुतिनगर स्थित सी. एल. शिशु शिक्षा निकेतन के प्रांगण में राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की एक बैठक शिक्षाविद चन्द्र प्रकाश शर्मा वांकालाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। संस्थापक अध्यक्ष की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आचार्य आनन्द वल्लभ गोस्वामी ने जिला अध्यक्ष के पद पर पं. अखिलेश तिवारी को मनोनीत किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त  किया। इसके उपरान्त नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने जिले की कार्यकारिनी घोषित की।

जिसमें सुशील पचौरी जी- जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ सुधांशु द्विवेदी जी- जिला उपाध्यक्ष, सूर्यकांत उपाध्याय जी- जिला उपाध्यक्ष, बसंता गोस्वामी जी- जिला उपाध्यक्ष, डॉ बृजराज सारस्वत जी - जिला महासचिव, पुष्पेंद्र द्विवेदी जी- जिला सचिव, मुकेश तिवारी जी- जिला सचिव, बालकृष्ण सारस्वत जी- जिला कोषाध्यक्ष, राजू शर्मा जी- जिला प्रचार मंत्री, पूरन पांडे जी- जिला संगठन मंत्री, हरि बाबा जी- जिला सह सचिव, नवीन शर्मा जी- जिला सह प्रचार मंत्री

इस अवसर पर संस्थापक पं. चन्द्रलाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र हित में ब्राह्मण सेवा संघ की महती भूमिका रही है। जिला कार्य कारिनी गठित होने से समाज एवं राष्ट्र हित में विप्र समाज को सेवा कार्यों के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे।


राष्ट्रीय: -अध्यक्ष आचार्य आनन्द वल्लभ गोस्वामी ने कहा की विप्र एकता को सम्बल मिलेगा तथा समाज की कुरीतियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि जिला कार्य कारिनी

बहुआयामी कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसका सर्व समाज को लाभ मिलेगा।


नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष पं. अखिलेश तिवारी ने कहा कि जनपद के समस्त नगर एवं दसवां में यथा शीघ्र इकाइयां घोषित कर उन्हें सक्रिय भूमिका निभाने को शक्तिशाली बनाया जायगा,जिससे सेवाकार्य तीव्र गति से होंगे।


शिक्षाविद् चन्द्रप्रकाश शर्मा ने मनोनयन बैठक की अध्यक्षता करते हुए आशा व्यक्त की नवीन कार्य कारिनी उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगी,ऐसी से कामना है।


बैठक के आचार्य पं. रसिकनिहारी, रामनारायण बृजवासी, वेशीतिवारी, डॉ.आर. सी. द्विवेदी, आनंद द्विवेदी, जे.पी. सारस्वत, आचार्य ब्रह्मदेव द्विवेदी, नीरज गॉड, गोविंद नारायण शर्मा, गोस्वामी विष्णुसिद्ध सोनू शर्मा, बृजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव पं. जगदीश नीलम ने किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال