गुरुग्राम में स्वच्छता और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है

 



- नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, गलियों की सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट व सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट किए जा रहे साफ

- डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाडिय़ों की बढ़ी संख्या, निवासियों को मिली राहत

- मिशन ब्राईट गुरुग्राम के तहत स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व बदलने का कार्य तेजी से जारी

- सीवरेज व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किया जा रहा गंभीरता से कार्य, वरिष्ठ अधिकारीगण कर रहे मौका निरीक्षण


गुरुग्राम, अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्वच्छता स्तर को और मजबूत करने के लिए निगम द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

सार्वजनिक स्थानों की सफाई

नगर निगम टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों और गलियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट (जीवीपी) और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट को भी नियमित रूप से साफ किया जा रहा है। सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में लगातार सफाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन

शहरवासियों की सुविधा के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे निवासियों को कचरा निस्तारण में राहत मिली है और सफाई व्यवस्था और मजबूत हुई है। व्यवस्था में 250 गाडिय़ां जुड़ गई हैं, जिससे काफी हद तक सुधार हुआ है।

मिशन ब्राइट गुरुग्राम

शहर की सडक़ों और गलियों को रोशन और सुरक्षित बनाने के लिए मिशन ब्राइट गुरुग्राम के तहत स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और उन्हें बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है। इससे रात के समय आवागमन और भी सुगम और सुरक्षित होगा। नगर निगम का लक्ष्य है कि दिवाली से पूर्व शहर की सभी सडक़ें, चौक-चौराहे, गलियां, पार्क व सार्वजनिक स्थान रोशनी से जगमग हों। इसके तहत खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व बदलने के साथ ही स्ट्रीट लाइट पैनल बॉक्स, वायरिंग आदि को दुरुस्त किया जा रहा है। सोमवार को सेक्टर-32ए, सेक्टर-22, 22ए, 22बी, सेक्टर-21, सेक्टर-12, 13, बंधवाड़ी, सेक्टर-45, बालियावास सहित अन्य क्षेत्रों में इलेक्ट्रिकल टीमों ने कार्य सुनिश्चित किया।

सीवरेज और अन्य समस्याओं का समाधान

क्षेत्र की सीवरेज व अन्य आधारभूत समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारीगण नियमित रूप से मौका निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। वीरवार को चीफ इंजीनियर विजय ढाका राजेंद्रा पार्क, सूरत नगर व विष्णु गार्डन सहित रेलवे लाइन पार के क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने निवासियों से संवाद भी किया तथा मौके पर उपस्थित इंजीनियरों को जल्द समाधान सुनिश्चित करने की हिदायत दी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा समस्याग्रस्त 40 क्षेत्रों को चिन्हित करके अप्रैल 2026 तक स्थाई समाधान सुनिश्चित करने का लक्ष्य लिया गया है तथा अंतरिम राहत तुरंत पहुंचाई जा रही है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए नगर निगम पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। लेकिन इस मुहिम की सफलता के लिए नागरिकों का सहयोग भी उतना ही जरूरी है। सभी निवासियों से अपील है कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें, अतिक्रमण से बचें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال