हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का एक और अवसर
-स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग 19 अगस्त को
-14 से 17 अगस्त तक करवा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण
-ब्लेंडेड मोड में होगी स्पॉट काउंसलिंग
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेन्द्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जारी दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने आवेदकों का दाखिले के लिए स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में उपलब्ध रिक्त सीटों में दाखिले के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन (ब्लेंडेड) मोड में स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार 14 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 19 अगस्त को प्रातः 11 बजे तक विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में उपस्थित होकर अथवा ऑनलाइन माध्यम से काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। स्पॉट काउंसलिंग का शिडयूल, पंजीकरण का लिंक, रिक्त सीटों का विवरण व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।