सीएसआर कार्यों के निष्पादन में विफल रहने पर जीएमडीए ने चार संस्थाओं के साथ हुए एमओयू और स्वीकृत प्रस्ताव किए रद्द



सीएसआर कार्यों के निष्पादन में विफल रहने पर जीएमडीए ने चार संस्थाओं के साथ हुए एमओयू और स्वीकृत प्रस्ताव किए रद्द


गुरुग्राम, 21 अगस्त 2025: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत ग्रीन बेल्ट एवं खुले क्षेत्रों के विकास संबंधी कार्यों को लेकर चार निजी संस्थाओं के साथ  किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) तथा स्वीकृत प्रस्तावों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि संबंधित एजेंसियों ने बार–बार स्मरण पत्र भेजे जाने और पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद अपने दायित्वों के अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं किए। यह कार्रवाई जीएमडीए की मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) के अनुरूप की गई है।   


*स्वीकृत प्रस्तावों और हस्ताक्षरित समझौतों के अनुसार, निम्नलिखित कार्य संबंधित संस्थाओं द्वारा सीएसआर के तहत किए जाने थे:*


एम/एस एट्सी रियलकॉन प्रा. लि. — एमओयू दिनांक 25.07.2024: सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर वाटिका चौक से इमार पाम ड्राइव रेड लाइट, सेक्टर–66, गुरुग्राम तक (लंबाई लगभग 665 मी.) दोनों ओर ग्रीन बेल्ट का रखरखाव।


एम/एस ग्रीन यात्रा ट्रस्ट — एमओयू दिनांक 16.09.2024: पलम विहार ड्रेन (लेग–1) रेजांगला चौक के समीप हरित क्षेत्र का विकास एवं रखरखाव।


एम/एस एम3एम इंडिया प्रा. लि. — ओपन स्पेसेज़ डेवलपमेंट यूनिट की बैठक दिनांक 04.07.2025 में अनुमोदित प्रस्ताव: पुराने दिल्ली–गुरुग्राम रोड (अतुल कटारिया चौक) पर सेक्टर–13, 14 एवं 17 के राउंडअबाउट और चार त्रिकोणों का विकास एवं रखरखाव।


एम/एस रूट डेवलपर्स प्रा. लि. — ओपन स्पेसेज़ डेवलपमेंट यूनिट की बैठक दिनांक 19.06.2025 में अनुमोदित प्रस्ताव: सेक्टर–89/94 की डिवाइडिंग रोड तथा राजीव चौक त्रिकोण के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट एवं सेंट्रल वर्ज का रखरखाव। 

 

हालांकि, सहमति किए गए कार्य क्षेत्र और समय-सीमा के अनुरूप ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस प्रगति नहीं देखी गई। इस निरंतर निष्क्रियता को ध्यान में रखते हुए, जीएमडीए ने उक्त संस्थाओं के साथ हुए एमओयू एवं स्वीकृत प्रस्तावों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। 


जीएमडीए उपर्युक्त कार्यों को अन्य कॉर्पोरेट संस्थाओं के सहयोग से लागू करने का प्रयास करेगा, ताकि गुरुग्राम में हरित आवरण को बढ़ावा दिया जा सके और शहर को और अधिक सुंदर एवं आकर्षक बनाया जा सके।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال