हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0‘ की हुई शुरुआत
-कुलसचिव ने किया पौधारोपण
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-2 द्वारा ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस क्लब के सहयोग से गुरुवार को ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0‘ पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि जीवन की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि पेड़ हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ी धरोहर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाना और उसकी देखभाल करनी चाहिए, तभी इस अभियान का वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि माँ जीवन देती है और वृक्ष भी जीवन का आधार हैं, इसलिए यह अभियान मातृत्व और पर्यावरण दोनों का सम्मान है। आयोजन में मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि पौधा लगाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और प्रत्येक विद्यार्थी को इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार, प्रो. सुरेंद्र सिंह, संयोजक ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस क्लब एवं डॉ. मुकेश उपाध्याय, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (इकाई-2) ने किया। वक्ताओं ने इस अभियान को जलवायु परिवर्तन से लड़ने और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में मातृत्व और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल कर उन्हें हरा-भरा वृक्ष बनाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर प्रोवोस्ट प्रो. मोना शर्मा और सूचना वैज्ञानिक डॉ. विनीता मलिक भी उपस्थित रही।