हकेवि में दूरस्थ पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ी
-अभ्यर्थी 10 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में ओपन डिस्टेंस लर्निंग के अंतर्गत जुलाई सत्र 2025 के लिए दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि 10 सिंतबर तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से अध्ययन के नए विकल्प उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। कुलपति ने कहा कि दक्षिण हरियाणा व इससे सटे राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले युवाओं के लिए ये पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है। कुलपति ने बताया कि डिस्टेंस एजुकेशन कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार तैयार किए गए हैं।
हकेवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिस्टेंस एजुकेशन के अंतर्गत एम.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एम.ए. हिंदी व एम.कॉम पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इनमें जुलाई 2025 सत्र के लिए दाखिले हेतु ऑनलाइन पंजीकरण अब आगामी 10 सितंबर, 2025 तक कराए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये पाठ्यक्रम विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस), उद्योग उन्मुख विशेषता व नियमित उपाधि के समतुल्य हैं। साथ ही इन पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को शिक्षा शुल्क से छूट प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा तीनों पाठ्यक्रमों में जुलाई सत्र के लिए प्रवेश हेतु पंजीकरण http://cuhcdoeadm.samarth.edu.in/ पर लॉगइन कर किया जा सकता है।