संसद में गुरुग्राम की समस्याओं से मुकरने वाले केंद्रीय मंत्री यहां आकर देख लें समस्या: पंकज डावर
-बसई रोड पर कई जगह से धंस चुकी है सडक़
-एक जगह पर करीब 15 फुट गहरा गड्ढा मौत को दे रहा न्यौता
गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि संसद में भाषण देते हुए गुरुग्राम में कोई भी समस्या ना होने की बात कहने वाले, समस्याओं से मुकरने वाले केंद्रीय मंत्री गुरुग्राम में आकर समस्याएं देख जाएं। विशेष तौर पर वे बसई रोड पर जरूर आएं, जहां पर धंसी सडक़ लोगों को मौत का न्यौता दे रही है।
पंकज डावर शुक्रवार देर शाम लोगों की शिकायत पर बसई रोड स्थित फिरोजगांधी कालोनी के सामने पहुंचे। वहां पर मौजूद कांग्रेस के नेता हरकेश वाल्मीकि, राजीव यादव, जगदीश यादव, श्रीराम, महेंद्र सिंह, मास्टर चमनलाल, अजीत, नरेंद्र सिह, राम, श्रीभगवान राजू सौदा, ओमप्रकाश, मनोज आहुजा, कुलदीप बडग़ुज्जर, दीपक सिंह समेत अनेक स्थानीय लोगों ने पंकज डावर को मौत का कथित कुआं दिखाया। पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम की जनता से विकास के नाम पर वोटों की ठगी करने वाली भाजपा सरकार को यहां की समस्याएं या तो नजर नहीं आतीं या फिर वे यहां से आंख मूंदकर निकलते हैं। उन्होंने कहा कि बसई से गुरुग्राम शहर में पटौदी चौक की तरफ की सडक़ पर तीन जगहों से सडक़ धंसी हुई है। दो जगह तो इतना बड़ा गड्ढा हो चुका है कि पूरा ट्रक भी उसमें समा जाए। लोग आसपास से निकलते जरूर हैं, लेकिन जान सबकी खतरे में है। क्योंकि सडक़ नीचे से चारों तरफ से धंस चुकी है। काफी गहराई में नाले में पानी चलता नजर आ रहा है। पंकज डावर ने कहा कि सरकार इन गड्ढों को विकास का नाम दे रहा है और कह रहा है कि गुरुग्राम में कोई समस्या नहीं। सडक़ों पर पैचवर्क करके भ्रष्टाचार फैलाने का यह नतीजा है कि रोज कहीं ना कहीं सडक़ धंस रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरकेश वाल्मीकि ने कहा कि फिरोजगांधी कालोनी में अच्छी-खासी आबादी है। रोजाना हजारों लोगों का यहां से आना-जाना है। जिस तरह यह सडक़ ध्ंासी है, उससे बड़ा हादसा होना लाजिमी है। यहां नगर निगम कुछ काम नहीं कर रहा। सिर्फ डंडे और रस्सी बांधने का काम नगर निगम का है, बाकी कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में तीन तरह का प्रशासन और सरकार पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।