लड़कियों के लिए प्रेरणा: सामाजिक कार्यकर्ता श्री मति रोशनी देवी जी ।

 लड़कियों के लिए प्रेरणा: सामाजिक कार्यकर्ता श्री मति रोशनी देवी जी । 


एक ऐसी महिला जिसने अपने समय की चुनौतियों का सामना करते हुए समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है, हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के एक छोटे से गांव रावता में श्री दीप चन्द फल्सवाल जी के घर में जन्मी रोशनी देवी जी का जिन्होने साबित किया कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कुछ भी संभव है, 

रावता गांव प्राइमरी स्कूल जिसमें उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी के सामने से गुजरते हुए उन्होने कहा कि अगर उस समय उनके साथ की लडकियों को भी सही समर्थन और अवसर मिले होते तो शायद ओर भी लड़कियां अपने सपनों को पूरा कर सकती थीं। उन्होने बताया कि कैसे उन्होने अपने परिवार और समाज की चुनौतियों का सामना किया था उस समय लड़कियों को अक्सर घरेलू कामों में ही सीमित रखा जाता था, लेकिन‌ उन्होने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की, अब वह अपने अनुभवों से दूसरों को प्रेरित करने का काम कर रही है।

 इस अवसर पर वह रावता स्कूल के स्टाफ से भी मिली और उनको श्री प्रेम रावत जी द्मारा लिखित पुस्तक स्वांस भेंट स्वरुप प्रदान की और अपनी यादें सांझा की, स्कूल के स्टाफ की ओर से भी रोशनी जी का भावपूर्ण सम्मान किया गया। रोशनी जी श्री प्रेम रावत की के संसारभर में हो रहे शान्ति शिक्षा कार्यक्रमों की भरपूर सराहना करती हैं जिनसें हर आयुवर्ग के लोगों में मानवता और भाईचारे की भावना को वल मिला रहा है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال