गुरुग्राम में विधायक कार्यालय पर मनाया गया भव्य "रक्षा बन्धन उत्सव" - हजारों बहनों ने बाँधा स्नेह का धागा
गुरुग्राम, 8 अगस्त: गुरुग्राम में "रक्षा बन्धन उत्सव" का आयोजन इस वर्ष एक विशेष उत्साह और भव्यता के साथ विधायक श्री मुकेश शर्मा के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम की विभिन्न कॉलोनियों और गाँवों से आईं हजारों की संख्या में बहनों, बच्चों ने विधायक जी को राखी बाँधकर न केवल अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया, बल्कि उनके प्रति गहरा विश्वास भी व्यक्त किया।
सुबह से ही विधायक कार्यालय में बहनों का आना-जाना शुरू हो गया था। पारंपरिक वेशभूषा में सजी बहनें, थालियों में सजे रक्षा सूत्र और आरती की थाल लिए, भाई के माथे पर तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और राखी बाँधकर इस पावन पर्व को मनाने पहुंचीं।
विधायक श्री मुकेश शर्मा ने बहनों से राखी बंधवाने के बाद भावुक होते हुए कहा, "यह पवित्र सूत्र प्रेम, अपनत्व और जीवनभर साथ निभाने की अटूट प्रतिज्ञा है। आप सभी बहनों का यह आत्मीय स्नेह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और प्रेरणा है। बाबा श्याम जी से प्रार्थना है कि यह पवित्र बंधन सदैव प्रेम, विश्वास और मंगलकामनाओं से सुशोभित रहे।"
उन्होंने आगे कहा कि रक्षा बन्धन केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी, सुरक्षा और सम्मान के भाव को भी मजबूत करता है। उन्होंने वचन दिया कि जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करता है, वैसे ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।