हकेवि में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

 


-औषधि विज्ञान विभाग ने किया आयोजन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के औषधि विज्ञान विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश, संस्थागत संस्कृति एवं औषधि विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध व्यावसायिक अवसरों से परिचित कराना था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने अपने संदेश में इस पहल की सराहना करते हुए इंडक्शन प्रोग्राम को विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय जीवन में सहज रूप से सामंजस्य स्थापित करने हेतु आवश्यक बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार परिहार के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को दाखिले की बधाई दी और उन्हें ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार एवं डॉ. अशोक जांगड़ा ने एम.फार्मा (फार्माकोलॉजी एवं फार्माकोग्नोसी) पाठ्यक्रम की रूपरेखा, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं शोध कार्य की जानकारी दी। डॉ. सुमित कुमार ने एंटी-रैगिंग, सुरक्षा एवं कैंपस के नियमों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मनोविज्ञान विभाग के डॉ. विष्णु ने विद्यार्थियों एवं युवाओं के समक्ष आने वाली मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों, उनके समाधान एवं ‘मेंटल हेल्थ बडीज़‘ की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. मनीषा पांडेय ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए नवाचार, नैतिकता एवं निरंतर सीखते रहने की महत्ता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार, आकांक्षाएं साझा कीं और शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. तरुण कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और सभी वक्ताओं, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال