नौकर बनकर काम करने के बहाने से घर में दाखिल होकर चोरी करने की फिराक में नेपाल मूल की 01 महिला सहित कुल 03 आरोपी काबू।
अपनी असल पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने बनवाए हुए थे फर्जी आई.डी. कार्ड/पहचान-पत्र, कब्जा से 09 फर्जी आई.डी. कार्ड भी बरामद।
फर्जी आई.डी. दिखाकर घरों में काम लेने के बाद मकान मालिक को नशे की गोलियां खिलाकर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की थी योजना।
`गुरूग्रामः 25 सितम्बर 2025`
▪️दिनांक 24.09.2025 को निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक विक्की, सिपाही अजीत सिंह, सिपाही प्रियांक व सिपाही रोहित ने नजदीक DLF फेज-2, गुरुग्राम से फर्जी आई.डी. कार्ड सहित एक महिला व 02 व्यक्तियों को काबू करने में सफलता हासिल की, जिसकी पहचान *1. हेमंत (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव जुवापानी, जिला बजुरा (नेपाल), 2. युवराज भंडारी (उम्र-29 वर्ष) निवासी गांव बनेगांव, जिला बजुरा (नेपाल) व 3. सुष्मिता (उम्र-29 वर्ष) निवासी कल्याली, जिला अहलाई (नेपाल)* के रूप में हुई।
▪️पुलिस टीम द्वारा काबू की गई उपरोक्त आरोपी महिला व उसके 02 साथी आरोपियों के कब्जा से *09 फर्जी आई.डी. कार्ड/पहचान-पत्र बरामद* करने पर इसके खिलाफ पुलिस थाना DLF फेज-2, गुरूग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपित को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪️उपरोक्त आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुए ID कार्ड्स/पहचान-पत्र इन्होंने फर्जी तरीके से बनवाए थे। इन सभी 9 फर्जी पहचान-पत्रों में उपरोक्त तीनों आरोपियों के 03-03 पहचान-पत्र है , जिनमें फोटो उपरोक्त आरोपियों की है परन्तु ID में नाम, पिता का नाम व पता अलग-अलग है। इन्होंने ये फर्जी पहचान-पत्र/ID पहनी पहचान छुपाते हुए फर्जी ID के आधार पर घरों दाखिल होने व चोरी करने के लिए बनवाई थी। इन्होंने योजना बनाई थी कि ये घरों में नौकरानी/नौकर बनकर जायेंगे और जब इनसे इनकी ID मांगी जाएगी तो इनके द्वारा पहले से बनवाई गई फर्जी ID/पहचान-पत्र दे दे देंगे और मकान मालिक को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर/पिलाकर चोरी करने की वारदात को अंजाम दे देंगे। चोरी करने के बाद जब इनके द्वारा दी गई ID के आधार पर इसको ढूंढा जाएगा तो वे फर्जी होने के कारण पुलिस इन तक नही पहुँच पाएगी, परन्तु ये किसी वारदात को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया और इनकी अपराधिक योजना को निष्क्रिय कर दिया।
▪️पुलिस पूछताछ में यह भी खुलाशा हुआ कि आरोपी हेमंत उपरोक्त पहले भी मकान मालिक को नशीला पदार्थ पिलाकर चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुका है, जिस सम्बन्ध में पुलिस थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में पहले से ही अभियोग भी अंकित है और आरोपी इस अभियोग में वांछित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के *कब्जा से 09 फर्जी पहचान-पत्र बरामद* किए गए है।अभियोग में आगामी कार्यवाही के लिए उपरोक्त आरोपियों को आज दिनांक 25.09.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।