धनुष की प्रत्यंचा चढ़ा कर सीता के हुए राम



धनुष की प्रत्यंचा चढ़ा कर सीता के हुए राम


श्री गुरुद्रोणाचार्य रामलीला क्लब गुरुग्राम गाँव की रामलीला में सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया  जिसमें कि देश-विदेश के राजाओं ने अपनी ताक़त आज़मायी परंतु वह टस से मस न कर सकें तब लंकापति रावण भी स्वयंवर में आया व धनुष नहीं उठा पाया व भारी सभा में क्रोधित होकर कहकर गया कि “सीता एक दिन तुम्हें लंका अवश्य दिखाऊँगा” | अंत में अपने गुरु की आज्ञा लेकर श्रीं राम जी ने शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई व इस प्रकार उनका विवाह सीता जी से संपन्न हुआ |

टूटा हुआ धनुष देखकर परशुराम जी क्रोधित हो गए वहाँ लक्ष्मण जी के साथ उनका संवाद हुआ |

संवाद का मंचन किया जाएगा व रामलीला के निर्देशक श्री मनोज सैनी ने कहा की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामाजिक संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का  मंचन भी किया जाएगा |


आज की रामलीला में राम बारात, सीता जी की विदाई एवं कैकेई मंथरा संवाद होगा |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال