रक्षक शिक्षक सम्मान 2025: सपनों को सुरक्षित बनाने वालों को सलाम

 रक्षक शिक्षक सम्मान 2025: सपनों को सुरक्षित बनाने वालों को सलाम

“जहाँ शिक्षा है, वहीं सुरक्षा और सशक्तिकरण की नींव है”


गुरुग्राम। शिक्षक दिवस पर सी.एफ़.आई. चैरिटेबल ट्रस्ट और एडूटेनमेंट कुटुंब एनजीओ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “रक्षक शिक्षक सम्मान – 2025” का आयोजन एडूटेनमेंट ब्रेनरी, गरही में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर चिंतन अकादमी, एजुकेशन अकादमी, आर.डब्ल्यू. विद्यादीप, परिश्रम अकादमी, राधे प्ले स्कूल, इनोवेटिव पाठशाला, गृषिका प्ले स्कूल एवं एडूटेनमेंट ब्रेनरी सहित विभिन्न विद्यालयों और संगठनों के कई गणमान्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के जीवन में सुरक्षा, सशक्तिकरण और सतत विकास जैसे मूल्यों को गहराई से स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देशराज और विशिष्ट अतिथि श्री बृज कालरा ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान का संचार नहीं करते, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और उनके आत्मविश्वास के सच्चे रक्षक भी हैं। ऐसे शिक्षक ही समाज को बेहतर भविष्य की दिशा देते हैं।”


इस अवसर पर एडूटेनमेंट कुटुंब की चेयरमैन श्रीमती संगीता दास, जिन्होंने इस सम्मान की परिकल्पना की, ने कहा –

“रक्षक शिक्षक सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों को समाज की ओर से कृतज्ञता है जो निःस्वार्थ भाव से बच्चों को सुरक्षित और सशक्त भविष्य देने में लगे हैं। हर मुस्कान और हर सपना जो सुरक्षित है, वही इस सम्मान का वास्तविक उद्देश्य है।”


समारोह का समापन तालियों की गूंज और इस संकल्प के साथ हुआ कि आने वाली पीढ़ी को संवेदनशील, सुरक्षित और सशक्त भारत देने में हर शिक्षक अपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال