श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ने किया भूमि पूजन
20 सितंबर से 60वें वर्ष में भव्य रामलीला की तैयारी शुरू की
गुरुग्राम: गुरुग्राम के जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ने इस वर्ष भी भव्य रामलीला के मंचन की तैयारी शुरू कर दी है। अपनी स्थापना के 59 वर्ष पूरे कर यह रामलीला अपने 60वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। रामलीला का मंचन 20 सितंबर से जैकबपुरा मैदान में शुरू होगा।
रामलीला की तैयारियों में कमेटी के साथ-साथ कलाकार भी पूरी लगन से जुटे हुए हैं। पात्रों द्वारा संवाद, संगीत और अभिनय की गहन रिहर्सल आधी रात तक की जा रही है। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार दर्शकों के मनोरंजन और ज्ञान के लिए कई नए और आकर्षक बदलाव किए गए हैं, जिसमें भव्य लीला के साथ-साथ मनमोहक झांकियों का भी प्रदर्शन शामिल है।
श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी के प्रधान लवली सलूजा, चेयरमैन बनवारी लाल सैनी और सचिव अशोक प्रजापति ने बताया कि मंच की साज-सज्जा और लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि एक बेहतर अनुभव दिया जा सके। उन्होंने कलाकारों को ब्रह्मचर्य का पालन करने, तामसी भोजन का त्याग करने और जमीन पर सोने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी, ताकि वे अपने पात्रों में पूरी तरह से ढल सकें।
कमेटी के प्रेस प्रवक्ता राजकुमार सैनी ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला पिछले वर्ष से भी अधिक भव्य होगी। श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी पुराने और अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ नए और उभरते कलाकारों को भी मौका दे रही है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।
हाल ही में, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर रामलीला के पात्रों ने विधि-विधान से गणेश पूजन किया और सभी कलाकारों को धागा बंधन भी किया गया। इस दौरान कमेटी के सभी सदस्य और कलाकार मौजूद रहे।
