श्री गुरुद्रोणाचार्य रामलीला क्लब (रजि.) गुरुग्राम गाँव, में आज विधिवत रूप से रामलीला स्थान का भूमि पूजन किया गया



श्री गुरुद्रोणाचार्य रामलीला क्लब (रजि.) गुरुग्राम गाँव, में आज विधिवत रूप से रामलीला स्थान का भूमि पूजन किया गया | क्लब के डायरेक्टर श्री योगेश जी ने बताया की दिनांक 22 सितंबर से रामलीला का आरम्भ होगा | उपस्थित प्रधान श्री रविन्द्र कटारिया जी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलाकारों द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा | रामलीला में आने वाले सभी दर्शकों को बैठने के लिए समुचित व सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला के मंच से सामाजिक संदेश दिए जायेंगे व सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक लोगों को सम्मानित किया जाएगा |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال