शहर की सड़कों पर जीएमडीए द्वारा गड्ढों की मरम्मत एवं पैचवर्क कार्य तेज़ी से जारी
- सड़कों को वाहन योग्य बनाए रखने के लिए गड्ढों को भरने का काम जारी; मौसम सुधरते ही बिटुमिनस कार्य भी हुआ शुरू
गुरुग्राम, 9 सितम्बर: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने शहर की मास्टर सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत और पैचवर्क के कार्यों में तेजी लाई है, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।
हाल के बरसाती मौसम को देखते हुए, जीएमडीए की टीमों ने सक्रिय रूप से अस्थायी मरम्मत कार्य किए हैं, जिनमें ग्रैन्युलर सब-बेस (GSB) और बिटुमिनस सामग्री से गड्ढों को भरा जा रहा है।
जीएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह उपाय सड़कों को यातायात योग्य बनाए रखने और प्रमुख मार्गों पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं। मौसम सुधरते ही सूखे हिस्सों पर बिटुमिनस कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं, जिससे नागरिकों को टिकाऊ और दीर्घकालिक समाधान मिल सकेगा तथा शहर की सड़क अवसंरचना और बेहतर होगी।
जीएमडीए के सीईओ ने भी निर्देश दिए हैं कि आगामी नवरात्रि मेले को देखते हुए शीतला माता मंदिर रोड पर पैचवर्क और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
अब तक कई महत्वपूर्ण मार्गों पर गड्ढा मरम्मत और पैचवर्क कार्य हो चुके हैं, जिनमें एमजी रोड, बस स्टैंड से इफको चौक तक का मार्ग, दौलताबाद रोड, भगत सिंह चौक तथा सेक्टर 8, 12, 14, 22, 23, 39, 46, 49, 65, 66, 69, 70, 81, 82, 83, 92, 93, 95, 99, 102 आदि की मास्टर सड़कें शामिल हैं। वहीं सेक्टर 92/95 मास्टर रोड और सेक्टर 99–115 में बिटुमिनस बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
यात्रियों को राहत देने और उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए बसई रोड की मुख्य सड़क के एक हिस्से पर पैचवर्क कार्य किया जा चुका है तथा इस सप्ताह दूसरे लेन पर भी कार्य शुरू किया जाएगा।
गड्ढा मरम्मत और पैचवर्क के अलावा, जीएमडीए ने शहरभर में सड़क रखरखाव एवं स्वच्छता अभियान को भी तेज किया है। समर्पित टीमें सड़क के नालों और इनलेट्स की सफाई कर जलभराव से बचाव कर रही हैं, साथ ही सड़क किनारों पर जमी मिट्टी और गाद को हटाकर बेहतर जलनिकासी और निर्बाध मार्ग सुनिश्चित कर रही हैं।
इसके अतिरिक्त, पेड़ों और झाड़ियों की छंटाई भी की जा रही है ताकि यात्रियों को साफ दृश्यता मिले और पैदल मार्ग एवं सड़कों पर कोई बाधा न आए। जीएमडीए की टीमें केंद्रीय हरित पट्टियों और ग्रीन बेल्ट से गिरे हुए पेड़ की शाखाओं और बागवानी कचरे को हटाने का कार्य भी सक्रिय रूप से कर रही हैं, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और साथ ही नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा भी सुनिश्चित होगी।
