विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम

विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम


गुरुग्राम, 17 सितम्बर: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर विकसित भारत कार्यक्रम का भव्य आयोजन सरकारी विद्यालय, जैकबपुरा, गुरुग्राम में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम के लोकप्रिय पार्षद श्री आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं संसाधन व्यक्ति के रूप में  सुंदरी खत्री, प्रिंसिपल सुशील कण्वा, प्रवक्ता सीमा रानी , रमेश कालरा, बिमला सैनी,  पिंकी झा,  निर्मल नागेश, अंकित कुमार तथा  ममता धवन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।


कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत के विजन, युवा सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर विचार साझा किए गए। अतिथियों ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत के विकास पथ की सराहना की और युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال