करणी सेना की बैठक आयोजित, 12 अक्तूबर को होने वाले समारोह की तैयारियों पर दिया जोर

 करणी सेना की  बैठक आयोजित, 12 अक्तूबर को होने वाले समारोह की तैयारियों पर दिया जोर

समाज की एकता व धर्म के लिए खतरा है धर्म परिवर्तन की साजिशें : दीपक बामल 

देशविरोधी व समाजविरोधी गतिविधियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगी करणी सेना : दीपक बामल

भिवानी, 15 सितंबर : स्थानीय राजपूत धर्मशाला में रविवार को करणी सेना जिला कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भव्य करणी सेना दीवाली मिलन समारोह की तैयारियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने की, जिसमें जिले भर के कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी समारोह की रूपरेखा तैयार करना, जिम्मेदारियों का बंटवारा करना और कार्यक्रम को देश-धर्म के प्रति समर्पित बनाने के लिए रणनीति तैयार करना था। प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने कहा कि यह आयोजन करणी सेना के सामाजिक और धार्मिक उद्देश्य को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह व निष्ठा के साथ मिलन समारोह को सफल बनाएं। इस अवसर पर करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री व हरियाणा प्रभारी दीपक बामल ने भी संबोधन किया। उन्होंने कहा कि भिवानी व हरियाणा में धर्म परिवर्तन की साजिशें सक्रिय रूप से चल रही है, जो समाज की एकता व धर्म के लिए खतरा है। उन्होंने कड़े स्वर में कहा कि यदि इस प्रकार की देशविरोधी और समाजविरोधी गतिविधियों को नहीं रोका गया तो करणी सेना बिल्कुल भी बख्शेगी नहीं। इसके साथ ही उन्होंने जिला कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे तन-मन-धन से जुटकर कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाजबंधुओं को शामिल करवाएं, ताकि यह मिलन समारोह यादगार बन सके। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू के मुख्य अतिथि के रूप में आने की पुष्टि भी की गई। इसके अलावा प्रदेश व जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी भी इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विभिन्न जिम्मेदारियों का स्पष्ट बंटवारा भी किया गया, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी ना रह जाए। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य पूरी तत्परता और अनुशासन के साथ कार्य करने का संकल्प भी लिया गया। उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में करणी सेना के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संदेशों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के पवित्र संकल्प के साथ किया जाएगा।

बैठक में करणी सेना भिवानी जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विजय तंवर, प्रदेश संगठन महामंत्री प्रदीप कुमार मानव, लोकेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, प्रितम, उज्वल,निरज,दिनेश, शक्ति , जयदीप आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال