मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को अपहरण कर कराई जमीन नाम परिजनों ने किया हंगामा

 मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को अपहरण कर कराई जमीन नाम परिजनों ने किया हंगामा


शामली:-शामली जनपद में मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति का अपहरण कर जमीन नाम करा लेने का चर्चित मामला सामने आया है ।दरअसल प्रमोद शर्मा पुत्र स्व० गोरधन निवासी गोहरनी अपनी बहन के पास रहता है दिनांक 22 सितम्बर की शाम प्रमोद घर से टहलता हुआ खेत की ओर जा रहा था तभी से वह घर नही लौटा।परिजनों ने तत्काल थाने में इसकी शिकायत की लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट24 घण्टे बाद होगी यह कहकर वापस लौटा दिया गया और अगले दिन भी 24 घण्टे बीत जाने के बाद टरका दिया गया।परिजनों को प्रमोद की संपत्ति किसी और के नाम दर्ज होने की सूचना मिली तो तहसील में अभिलेख चेक करने पर मामला सत्य मिला जिसमे पाया गया की नीटू शर्मा पुत्र मांगेराम  निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की हरिद्वार व भगत सिंह पुत्र धूम सिंह निवासी वेव सिटी गाजियाबाद व गौरव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गुदगंज देवबंद सहारनपुर के नाम हो गई है जिसमे इशन्त दत्ता पुत्र शिवकुमार दत्ता निवासी सैनिक विहार कंकरखेड़ा मेरठ व अभय राज पुत्र ओमबीर सिंह निवासी गोयला मुजफ्फरनगर गवाह है।परिजनों का आरोप है कि इन्ही लोगो ने प्रमोद का अपहरण करके जबरन जमीन नाम करा ली गई है।परिजनों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال