फारुखनगर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक स्व. राकेश दौलताबाद जी की माता सुश्री रोशनी देवी को फारुखनगर में जागरण समिति द्वारा आयोजित भव्य जागरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर रोशनी देवी जी ने मां भगवती के चरणों में अरदास कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। काम, क्रोध, लोभ और अहंकार जैसे विकार हमें अच्छी संगति की ओर बढ़ने से रोकते हैं। बिना शक्ति और विवेक के इन विकारों पर विजय पाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक समारोह और सत्संग कार्यक्रम ही आज मानवता को जीवित रखे हुए हैं।
समारोह में रोशनी देवी जी ने आयोजकों को श्री प्रेम रावत जी की पुस्तकें “स्वांस” और “स्वयं की आवाज़” भेंट स्वरूप प्रदान कीं। इन पुस्तकों में मानव जीवन को सरल और आनंदपूर्ण बनाने की कला का विस्तार से वर्णन है। इनमें बताया गया है कि जीवन का वास्तविक अर्थ क्या है, परिवार में रहते हुए किस प्रकार सुखमय जीवन जिया जा सकता है, और हम अपने भीतर के विकारों से कैसे मुक्त हो सकते हैं।
