महिला शक्ति मंच गुरुग्राम की तरफ से लक्ष्मण विहार में मनाया गया अध्यापक दिवस संतोष श्रीपाल शर्मा

महिला शक्ति मंच गुरुग्राम की तरफ से लक्ष्मण विहार में मनाया गया अध्यापक दिवस: संतोष श्रीपाल शर्मा

महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि हमारे यहां कई बहन मेरे साथ मिलकर हर कार्य को बड़े दिल से बड़ी लगन और मेहनत के साथ बहुत ही सक्रिय रूप से काम करती है काफी दिनों से अपने यहां योगा क्लास चला रखी है और पूरी तरह से निशुल्क है जिसमें बुजुर्ग माताएं सभी बहने शामिल होती हैं और रोजाना एक घंटा योगासन करती है ताकि सभी का स्वास्थ्य सही रहे इसी कड़ी में महिला शक्ति मंच की तरफ से पूनम जांगड़ा, पिंकी कौशिक, पूनम रोहिला, सविता, सुषमा, रितु, पूजा, किशोरी, कविता आदि ने मिलकर योगा टीचर श्रीमती राज पटेल शकुंतला निधि शर्मा रजत विरमानी आदि का महिला शक्ति मंच की तरफ से मोमेंटो व श्योल ओढ़कर सम्मान किया

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال